Thursday, 27 June 2019

What is blog? Type of Blogs| ब्लॉग क्या है? ब्लॉग के प्रकार

What is blog? Type of Blogs| ब्लॉग क्या है? ब्लॉग के प्रकार 
What is blog? Type of Blogs| ब्लॉग क्या है? ब्लॉग के प्रकार
What is blog? Type of Blogs| ब्लॉग क्या है? ब्लॉग के प्रकार 

What is blog? ब्लॉग क्या है?-   

एक Blog या एक Website एक Web page है जिसे नियमित रूप से नए contents के साथ update किया जाता है| Content को ब्लॉग post या post के रूप में प्रदर्शित किया जाता है | जो आमतौर पर chronological आर्डर में show होते हैं | जिसका मतलब ये है कि newest पोस्ट सबसे पहले show होते हैं | Blog वो होता है जहाँ लोग अपने विचार प्रस्तुत करते हैं | जब आप google पर कुछ search करते हैं और आपको जो Website निचे result में मिलती हैं उन्हें ही 'blog' कहतें  हैं |

Blog एक प्रकार का website ही है बस इसमें post या content लगातार publish होते हैं |
जब ऑनलाइन community में blogging अभी नया था तब आमतौर पर blogs एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता था | व्यक्तिओं द्वारा चलाये जा रहे ब्लॉगों के अलावा आज हमारे पास संयुक्त ब्लागिंग projects भी है जो कई authors को इकट्ठा करते हैं | कंपनियों ने blogging के importance को भी मान्यता दी है, उनमें से कई अपनी website के एक हिस्से के रूप में blogging को लागू कर रहे हैं |

अक्सर कम्पनियाँ या तो full time ब्लागर को नियुक्त करती हैं या किसी bloggers की टीम को जो content creation और ब्लॉग promotion के लिए charge करती हैं उनको नियुक्त करती हैं |
अधिकांश ब्लॉग visitors ब्लॉग के post पर comment करने और social media पर share करने की अनुमति देते हैं | यही मुख्य रूप से website से blog को अलग करता है | यह भी कारण है कि blogging को एक प्रकार का social networking प्लेटफार्म माना जाता है | यह author और audience के साथ सम्बन्ध बनाता है |

Blogger-

 ब्लॉगर वह person होता है जो blog लिखता है या blogging करता है | अतः एक blog के author को ही blogger कहते हैं |

Type of Blogs| ब्लॉग के प्रकार

अब बात करते हैं blog के प्रकार के बारे में तो मैं बताना चाहूँगा कि जितने प्रकार के topic हो सकते हैं उतने प्रकार के blog होते हैं | अभी के समय आप बहुत सारे प्रकार के ऑनलाइन blog देख सकते हैं, लेकिन कुछ blog सबसे popular हैं, तो चलिए इनके बारे में discuss करते हैं-

Personal Blog

1990s में बनाये गए पर्सनल blog से blogging का पूरा concept विकसित हुआ | आजकल ऐसे blogs को देख सकतें हैं जो इन दिनों का सबसे लोकप्रिय blogging के प्रकारों में से एक है |
एक personal blog के द्वारा एक विशेष topic के बारे में अपने अनुभव और विचारों को share करते हैं |
Content किसी person द्वारा publish किया जाता है इसमें वह व्यक्ति उस topic पर माहिर हो या न हो लेकिन उस topic के बारे में अवश्य अनुभव किया हो | 
इस प्रकार के blogging के द्वारा एक व्यक्ति पैसा कमा सकता है लेकिन यह सामान्य नियम नहीं है | क्योंकि एक व्यक्ति blogging अपनी hobby के लिए भी कर सकता है |

उदाहरण के लिए, एक प्रकार का personal blog गिटार बजाने या चलाने के बारे में हो सकता है | एक अन्य personal blog का उदहारण एक Parenting blog हो सकता है जिसमें parents को अपने बच्चों को कैसे देखभाल कर सकते हैं ? उनकी परवरिश कैसे कर सकते हैं ?
इसके अलावा बहुत सारे Travel blog व्यक्तियों द्वारा चलाये जाते हैं |

Business Blog

Business के लिए blogging आजकल एक प्रमुख प्रकार का blog बन गया है इसमें दो प्रकार के concept शामिल हैं:-
एक business ब्लॉग एक व्यक्तिगत blogger द्वारा चलाया जा सकता है | जो एक company के लिए work करता है और एक blog के माध्यम से इस company को promote करता है |

दूसरा option एक कंपनी के लिए यह है कि कंपनी अपना एक business ब्लॉग चलाये और कई writers को शामिल कर सकते हैं इस मामले में वे bloggers की एक टीम को hire कर सकते हैं जो company के लिए blogging करते हैं |
एक business ब्लॉग आमतौर पर एक विशेष topic पर केन्द्रित होता है जो company के business की रणनीति से सम्बंधित होता है |

उदाहरण के लिए, कोंई एक company है जो अन्य कंपनियों और एजेंसियों को software बेचता है | यह कंपनी business चलाने, बिक्री बढ़ाने और साथ ही साथ एक particular सॉफ्टवेयर का एक business में integrate करने के बारे में एक blog बना सकती है |

Niche Blog

Niche blogging के द्वारा एक विशेष topic पर focus करना है | ऐसा approach एक विशेष topic के ऊपर विशेषज्ञ बनने और ज्यादा से ज्यादा targeted visitor को आकर्षित करने का मौका देती है | एक Nice ब्लॉग बनाते समय यह चुनना आवश्यक है कि उस topic के लिए आप बहुत ज्यादा passionate हों | एक ऐसा topic जिसके बारे में आप बहुत कुछ जानते हैं और जो आपके business या blog से सम्बंधित हैं |

उदाहरण के लिए, Food blgs, parenting blogs, tech blogs, teacher's blogs, beauty blogs, health blogs आदि Nice blog के उदहारण हो सकतें हैं | Niche blogging का सबसे बड़ा फायदा विशेष target group के अनुरूप content और बेहतर conversion rate है |

Affiliate Blog


इस प्रकार के blog के द्वारा ओनर Affiliate marketing के रणनीति पर blogging गतिविधि को केन्द्रित करता है | इसका मतलब यह है कि उनका लक्ष्य Affiliate links के माध्यम से product और services को users को recommend करना तथा visitors को इन links पर click करने के लिए प्रोत्साहित करना है और finally प्रोडक्ट को sell करवाना है | इसके द्वारा blogger बिना किसी product और service को own किये बिना commission कम सकते हैं | एक Affiliate blog की क्षमता को बढ़ाने के लिए यह ज़रूरी है कि एक Nice blog बनाया जाये | इसका मतलब यह है कि आपको लिखने के लिए एक topic चुनने की आवश्यकता है और फिर इस blog और उसके topic को मिलाने के लिए एक Affiliate marketing की strategy बनायें | यह ज़रूरी है कि आप उन्हीं Affiliate program को चुनें जिस product बारें में आप अपने blog niche में बता रहे हैं | 

उदाहरण के लिए, Affiliate blog के अंतर्गत एक Health blog हो सकता है जिसमें आप audience को weight gain करने के लिए उससे सम्बंधित products को promote करेंगे |

तो दोस्तों ये थे आजकल लोकप्रिय blogs के प्रकारों में से कुछ महत्वपूर्ण blog. ब्लॉगिंग आपका hobby या आपका career भी हो सकता है  क्योंकि blogging ऑनलाइन users तक पहुँचने के लिए कई अवसर प्रदान करता है | Blogging कई वर्षों से विकसित हो रहा है और यह future में भी ऐसा होता रहेगा | इसका मतलब यह है कि blogging के द्वारा online दुनिया में खुद को promote करना और promote करने के नए मौकों की खोज करना संभव है |

Thank you,

अगर आपको यह पोस्ट  'What is blog? Type of Blogs| ब्लॉग क्या है? ब्लॉग के प्रकार' हिंदी में अच्छा लगा या कुछ सिखने को मिला तो Please इस पोस्ट को अपने दोस्तों को Social media जैसे कि Facebook, Instagram, Google+ और Twitter पर share कीजिये |

Monday, 17 September 2018

Blogging Kya Hai? Aur is se earning kaise kare?

Blogging Kya Hai Aur is se earning kaise kare
Blogging Kya Hai? Aur is se earning kaise kare?
Blogging Kya Hai? Aur is se earning kaise kare?

Hello friends mera name Khalid hai aur aaj mai aap logo ko blogging ke bare me bataunga ki blogging kya hota hai aur blogging ke through aap ghar baithe online earning kar sakte hain. So friends let's get started.

Blogging


Blogging normally ek website hota hai jis par aap apna suggerstion, knowledge, ya apna experience share kar sakte hain. Purane zamane mein log apni personal diary, blog likhte the, par aajkal internet par aap magzine likhte hain to to use Blog kehte hain. Web log ka short form  hai Blog. Internet par bhat sari blog ki sites hain i.e. Blogger, wordpress, tumblr etc.
Blogging rakhne ki activity ko blogging kehte hain jaise mai blogging karta hoon. Blogging start karne ke liye aap ko kisi bhi tarah ka web development ka HTML language ke zaroorat nahi padti hai.

Blogger


Blogger woh person ya group hota hai jo blog likhta hai. Jaise mai blogging karta hoon to mai ek blogger hua.

Merits of Blog


Ab ye jante hai ki Blogging karne ka fayda kya hai. Log apni feeling ko batane ke liye, apna knowledge share karne ke liye ya apna experience dusro se share karne ke liye log blogging karte hain.

Blogging se paise kama sakte hain


Blogging karne se bahut zyada earning kar sakte hain, Simply aap ko apni blog me article likhkar  is se aap advertisemnt ke through paise kama sakte hain jis se aap ke blog traffice aane se aapki earning hogi.
Is post me itna hi friends milte hai hamare next post me kuch knowledgeable bate share karunga.